DH क्रिएटर प्लेटफॉर्म पर मिलनेवाली पेमेंट केवल आपकी सराहना या प्रोत्साहन राशि होती है, जो आपकी मेहनत, कॉन्टेन्ट और टैलेंन्ट पर आधारित होती है। यह केवल आपकी पोस्ट की नियमितता, कॉन्टेन्ट के सरोकार (रेलेवेन्स), सही हैशटैग्स/कीवर्ड का इस्तेमाल और अन्य कई ऐसे तत्वों पर आधारित होती है जिससे आपको बेहतर एन्गेजमेंट और व्यूज़ मिल सकें।

कृपया ध्यान दें कि हम क्रिएटर्स को कोई निश्चित रकम देने का वादा नहीं करते। न ही यह कोई सैलरी आधारित रेवेन्यू मॉडल है जहां आपको हर महीने पैसे मिलेंगे।

किसी भी सहायता/मदद के लिए [email protected] पर हमसे संपर्क करें।