डेलीहंट ऐप को अलग-अलग मोबाइल्स के अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर टेस्ट किया गया है। लेकिन हर मोबाइल फोन की अपनी खासियत होती है और हो सकता है इसी वजह से किसी फोन पर हमारी ऐप नहीं खुलती या काम नहीं करती।

अगर आप के फोन पर डेलीहंट नहीं खुलता या आप न्यूज़ आर्टिकल्स नहीं पढ़ पाते या फिर हमेशा लोडिंग सिंबल ही दिखाई दे रहा हो, तो इसकी जानकारी नीचे दी गई डीटेल्स के साथ हमें दें। ताकि हम यह पता लगा सकें कि कहीं यह समस्या फोन से तो संबंधित नहीं है।

- समस्या का स्क्रीनशॉट या वीडियो। अपने ब्राउज़र पर 'm.dailyhunt.in' ब्राउज़ करें और हमें बताएं कि क्या आपको ब्राउज़र में भी कोई समस्या हो रही है।

- डेली हंट क्लायंट आईडी (जो कि हेल्प सेक्शन में अबाउट अस के तहत उपलब्ध है) हमें भेजें और हम जल्द से जल्द इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे।

हमारा ईमेल आईडी है [email protected] । हम जानते हैं कि यह लिस्ट थोड़ी लंबी है लेकिन इससे हमें इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी।