हां, आस-पास होने वाली घटनाओं की सूचना आप प्राप्त कर सकते हैं। जब भी कोई महत्वपूर्ण या गंभीर घटना होती है तब हम उसका नोटिफिकेशन भेजते हैं। नोटिफिकेशन उसी भाषा में होती है जिस भाषा में आपने आखिरी बार हमारे ऐप पर कुछ पढ़ा था।

अगर आपको किसी ऐसी भाषा में नोटिफिकेशन आती है, जो आप नहीं पढ़ते, तो हमें अपना क्लायंट आईडी (जो कि प्रोफाइल सेक्शन में जाकर सेटिंग्स में होता है)  [email protected] पर  भेज दें।